नईदिल्ली/ अबुधाबीः प्रधानमंत्री मोदी ने अरब अमीरात (यूएई) के अपने तीसरे यात्रा पर कहा कि दोनों देशो के द्विपक्षीय संबंध अब तक के अपने सबसे अच्छे दौर में है. दोनों देशों का रिश्ता चार साल में क्रेता-विक्रेता के रिश्ते से बढ़ कर विस्तृत रणनीतिक भागीदार का रूप ले चुका है.
उन्होंने यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पाने की दिशा में यूएई के रूप में एक मूल्यवान भागीदार मिला है.
मोदी तीन देशों की यात्रा के दौरान फ्रांस के बाद यहां पहुंचे. उन्होंने कहा, भारत ने 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है, जिसे हासिल किया जा सकता है.
हमने अगले पांच साल में करीब 1,700 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है. इसे हासिल करने के लिये सरकार घरेलू के साथ ही विदेशी निवेश को आकर्षित करने पर काम कर रही है.
मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में यूएई की उनकी इस तीसरी यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार के आवेग को बनाये रखने की दोनों देशों की भावना का पता चलता है.