चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 67वें 'मन की बात' कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के टॉपर्स से बात की, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. उन्होंने हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के छात्रों से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी छात्रों को बधाई दी और भविष्य में उनके जीवन की सफलता की कामना की.
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के नामक्कल से कनिका के साथ बातचीत की और उनकी सफलता के राज पूछे. इसके साथ ही कनिका का साहस भी बढ़ाया.
इसके बाद ईटीवी भारत ने कनिका के बात की. इस दौरान कनिका ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में मुझसे बात की.'
कनिका ने कहा, 'यह बेहद अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री अपने काम के बीच मेरे जैसे छात्रों पर ध्यान देते हैं और सराहना भी करते हैं.' कनिका गर्व से कहती हैं कि यह और भी अधिक खुशी की बात है कि देश पर ऐसा प्रधानमंत्री शासन करता है.
कौन है कनिका
कनिका तमिलनाडु के नामक्कल की रहने वाली है. उनके पिता की नाम एस.के. नागराजन है. नागराजन एक लॉरी ड्राइवर हैं. सीबीएसई के परिणाम जारी होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने कनिका से फोन कर बात की थी. इस दौरान पीएम ने कनिका से उनकी सफलता का राज पूछा और इस बारे में भी जाना कि आगे चलकर वह क्या करना चाहती हैं.