दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों का हौसला बढ़ाया : शाह - Modi encouraged people of country

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता का हौसला बढ़ाया है. साथ ही यह भी कहा कि देश की जनता ने सरकार का पूरा साथ दिया.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Sep 11, 2020, 10:57 PM IST

अहमदाबाद : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता का हौसला बढ़ाया है.

गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिले में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

शाह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जब प्रशासन असमंजस की स्थिति में था तब गुजरात के धरतीपुत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को इस स्थिति से बाहर निकाला. उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए लोगों का हौसला बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि एक ओर कई देशों में केवल सरकारें ही महामारी से लड़ रही थीं, दूसरी ओर भारत में 130 करोड़ की आबादी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही थी. उसके नतीजे अब हमारे सामने हैं.

शाह ने अहमदाबाद नगर निगम की 176 करोड़ रुपये की लागत की चार परियोजनाओं और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले अहमदाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में 45.97 करोड़ रुपये लागत की 306 परियोजनाओं की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें - राखी के लिए पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दीपा का जताया आभार

बड़ी परियोजनाओं में बावला कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 240 सस्ते मकानों का निर्माण शामिल है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में दो नयी सड़कों और 12 नए स्कूल कक्षों का निर्माण किया जाना है.

अहमदाबाद शहर में शुरू की गईं परियोजनाओं में दो जल वितरण केन्द्रों, 23 किलोमीटर लंबी पाइपलाइनों का निर्माण और चंदलोदिया इलाके में एक झील का सौंदर्यीकरण किये जाने की परियोजना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details