तिरुवनन्तपुरम :केरल के कासरगोड जिले के दो स्कूल शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक डिजिटल एप्लिकेशन बनाया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जा रही हैं.
बच्चों को पढ़ने में आसानी हो, इसलिए प्राइमरी स्कूल शिक्षक रंजीथ और राजेश ने 'पी टीचर' नाम का एप बनाया है. एक चैनल के माध्यम से प्रदान की जाने वाली फर्स्ट बेल कक्षाओं के पूरक पाठ और अध्ययन सामग्री इस एप पर उपलब्ध होंगे.
इस एप के माध्यम से राज्य के तमाम स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चे अंग्रेजी या मलयालम में पढ़ाई कर सकते हैं. एप पर कई अन्य गतिविधियां भी की जा सकती हैं. बच्चों को आकर्षित करने के लिए इसमें एनिमेटिड वीडियोज भी डाले गए हैं, इससे प्राथमिक स्कूल के बच्चों में विचार प्रक्रिया बढ़ागी और पाठ को याद रखने में आसानी होगी.