नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 30 मई को यहां राष्ट्रपति भवन में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की उत्कृष्ट कवरेज के लिए सोमवार को सूचना एवं प्रसारण (आईबी) मंत्रालय की प्रशंसा की.
मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें सभी मुख्यधारा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समारोह के विस्तृत एवं विश्व स्तरीय कवरेज के लिए विभिन्न मीडिया ईकाइयों द्वारा उठाए कदमों के बारे में बताया.