दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की उत्कृष्ट कवरेज के लिए आईबी मंत्रालय की प्रशंसा की - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की उत्कृष्ट कवरेज के लिये सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जमकर तारीफ की. जानें क्या कहा राष्ट्रपति ने......

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 4, 2019, 7:46 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 30 मई को यहां राष्ट्रपति भवन में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की उत्कृष्ट कवरेज के लिए सोमवार को सूचना एवं प्रसारण (आईबी) मंत्रालय की प्रशंसा की.

मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें सभी मुख्यधारा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समारोह के विस्तृत एवं विश्व स्तरीय कवरेज के लिए विभिन्न मीडिया ईकाइयों द्वारा उठाए कदमों के बारे में बताया.

पढ़ें: बंगाल में बीजेपी के नारे होंगे 'जय महाकाली', 'जय श्री राम' : विजयवर्गीय

प्रतिनिधिमंडल में प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के महानिदेशक सितांशु कार, दूरदर्शन की डीजी सुप्रिया साहू, ऑल इंडिया रेडियो के डीजी एफ शहरयार, एआईआर समाचार की प्रधान महानिदेशक इरा जोशी और डीडी न्यूज के डीजी मयंक अग्रवाल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details