बेंगलुरु :कांग्रेस पार्टी और जद (एस) के विरोध के बीच सोमवार को कर्नाटक विधान परिषद में गोहत्या विरोधी विधेयक को ध्वनि-मत से पारित कर दिया गया. विधानसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है. परिषद के उप सभापति एम के प्राणेश ने विधेयक पर मतदान कराया.
जद (एस) के कई एमएलसी ने सदन में इसको लेकर हंगामा किया. कई नेताओं ने विधेयक की प्रतियों को फाड़ दिया और उन्हें सभापति के आसन के पास फेंक दिया.
इन हंगामों के बीच, उप सभापति ने घोषणा की कि विधेयक पारित हो गया है. भाजपा सदस्यों ने मेज थपथपाकर खुशी का इजहार किया. बाद में, सदन को मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया.