अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल को दो सप्ताह तक बंद करने का रविवार को आदेश दिया. यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मुख्य सचिव अनिल मुकिम ने कहा, 'सोमवार से दो सप्ताह तक स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन कक्षाएं, आंगनबाड़ी आदि सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. शिक्षक और कार्यालय कर्मी संस्थान आएंगे, लेकिन कक्षाएं दो सप्ताह तक निलंबित रहेंगी.'
मुकिम कोरोना वायरस को लेकर गांधीनगर में आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद कहा, 'पूरे राज्य में सभी स्वीमिंग पूल और सिनेमा हॉल तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक बंद रहेंगे.'