दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : गुजरात में शैक्षणिक संस्थान, थिएटर दो सप्ताह के लिए बंद - prevention in gujarat

गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में शैक्षिणिक संस्थान और थिएटर को दो सप्ताह तक बंद करने का आदेश दिया है. बता दें कि राज्य में अब तक एक भी कोरोना वायरस के मामला सामने नहीं आया है. पढ़ें पूरी खबर...

स्कूल
स्कूल

By

Published : Mar 15, 2020, 11:27 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल को दो सप्ताह तक बंद करने का रविवार को आदेश दिया. यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सचिव अनिल मुकिम ने कहा, 'सोमवार से दो सप्ताह तक स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन कक्षाएं, आंगनबाड़ी आदि सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. शिक्षक और कार्यालय कर्मी संस्थान आएंगे, लेकिन कक्षाएं दो सप्ताह तक निलंबित रहेंगी.'

मुकिम कोरोना वायरस को लेकर गांधीनगर में आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद कहा, 'पूरे राज्य में सभी स्वीमिंग पूल और सिनेमा हॉल तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक बंद रहेंगे.'

खुले में थूकते पाए गए तो लगेगा जुर्माना
उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के थूक और छींक के छीटों से फैलता है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने खुले में थूकने पर रोक लगाई है. खुले में थूकते पाए गए व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह शहरी क्षेत्रों में नगर निगमों एवं नगरपालिकाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों द्वारा लागू कराया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निजी और धार्मिक संगठनों से ऐसा कोई भी कार्यक्रम स्थगित करने को कहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर लोग एकत्रित हों.

गुजरात सरकार ने शुक्रवार को महामारी रोग अधिनियम लागू किया, जो अधिकारियों को कई कदम उठाने की शक्तियां देता है. इसमें बंद करना और पृथक करना शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग ने घोषण की है कि सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी सेमिनार और कॉन्फ्रेंस 31 मार्च तक निलंबित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details