दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबादः कैसे हुआ एनकाउंटर, पुलिस कमिश्नर ने बताया - justice for disha

साइबराबाद पुलिस कमिश्ननर वीसी सज्जनार ने बताया कि कैसे एनकाउंटर हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने. ऐसे में गोली चलाने के अलावा उनके सामने और कोई विकल्प नहीं था. जवाबी कार्रवाई में सभी आरोप ढेर हो गए. विस्तार से जानें, क्या कहा पुलिस कमिश्नर ने.

etv bharat
पुलिस कमीश्नर सज्जनार

By

Published : Dec 6, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 4:21 PM IST

हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस कमिश्ननर वीसी सज्जनार ने कहा कि उन्होंने सभी आरोपियों को सरेंडर करने को कहा. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लिहाजा, पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. सज्जनार ने कहा कि सभी आरोपी जवाबी फायरिंग में मारे गए. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में दो पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सज्जनार मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार और पांच दिसंबर को पुलिस ने पशु चिकित्सक मामले के आरोपियों हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की थी.

पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार पीसी करते हुए

सज्जनार ने आगे कहा कि पुलिस ने आरोपियों से दो असलहे बरामद किए थे. जिसे सीज कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अरोपियों के शव को महबूबनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बिंदुवार पढ़ें सज्जनार की बातें-

  • आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की.
  • 30 मिनट तक चला एनकाउंटर
  • सीन रीक्रिएशन के लिए आरोपियों को घटनास्थल ले जाया गया
  • आरोपियों ने डंडे और पत्थर से पुलिस पर हमला किया
  • आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए गए
  • इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल
  • लेकर मानवाधिकार आयोग या अन्य किसी भी संगठन को जवाब देने के लिए तैयार
  • आरोपियों के साथ पीड़िता का फोन तलाशने गई थी पुलिस.
  • आरोपियों ने पुलिसवालों से हथियार छीन कर फायरिंग की.
  • चेतावनी देने के बाद पुलिस ने फायरिंग की.
  • सरेंडर करने को कहा, लेकिन फायरिंग करते रहे आरोपी.
  • गोली लगने के कारण मरे चारों आरोपी.
  • सुबह 5.45 से 6.15 बजे के बीच हुआ एनकाउंटर.
  • लकड़ी और धारदार हथियारों से आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया.
  • पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे शव.
  • एसआई और कॉन्सटेबल को सिर में चोट लगी है.
  • मानवाधिकार आयोग के नोटिस पर सज्जनार ने कहा, हम इसका जवाब देंगे, जो कोई भी संज्ञान लेता है, राज्य सरकार, एनएचआरसी, सभी संबंधितों को.

बता दें कि शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ में एक महिला वेटनरी डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को मार गिराया गया. इस एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर

Last Updated : Dec 6, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details