दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना मिग विमान हादसे में दोनो पायलटों ने दिखायी सूझ-बूझ, नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान - गोवा

दक्षिणी गोवा के आपदा प्रबंधन कलेक्टर अजीत रॉय ने शनिवार को पायलटों द्वारा दिखायी गयी बहादुरी और बुद्धिमानी की सराहना की. साथ ही बताया कि सभी सुरक्षित हैं और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

दुर्घटना ग्रस्त मिग की तस्वीर

By

Published : Nov 17, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 4:05 PM IST

पणजी : दक्षिण गोवा जिले के आपदा प्रबंधन कलेक्टर अजीत रॉय ने क्रैश हुए मिग विमान में सवार पायलटों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों ही पायलटों ने सजगता का परिचय दिया है. शनिवार को हुई यह घटना पक्षी से टकराने के कारण हुई थी. इस घटना में विमान के दोनों ही इंजनों में आग लग गयी थी.

रॉय ने आगे कहा कि 16 नवम्बर की सुबह करीब 11 : 45 बजे नियमित प्रशिक्षण पर एक मिग ट्विन सीटर विमान ने डाबोलिम गोवा स्थित आईएनएस हंसा एयर बेस से उड़ान भरी थी. इसके बाद विमान के आगे पक्षियों का झुंड आ गया, जिसके चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान विमान के पायलट ने इंजन से निकलती आग की लपटें देखी.

रॉय ने यह भी बता कि ज्यादा नुकसान और कम ऊंचाई के कारण विमान को ठीक करने के प्रयास असफल रहे. पायलट ने बुद्धिमानी दिखायी और विमान को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर ले गये. उसके बाद दोनों पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गये.

पढ़ें-गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि दोनों पायलट कैप्टन एम शेओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित हैं. इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

नौसेना इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पायलट ने एक सुनसान क्षेत्र की ओर विमान मोड़ कर असाधारण कौशल और बुद्धिमानी का परिचय दिया है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 4:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

मिग

ABOUT THE AUTHOR

...view details