नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की ये प्रेस वार्ता काफी अहम मानी जा रही थी. हालांकि, उन्होंने इससे पहले कई साक्षात्कार दिए हैं. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की नीतियों पर विस्तार से चर्चाएं भी की हैं, लेकिन विपक्ष पीएम मोदी पर मीडिया के सवालों से भागने का आरोप लगाता रहा है. इसी बीच आज की प्रेस वार्ता में पीएम मोदी और शाह ने पूरे चुनाव अभियान का विवरण दिया. पढ़ें प्रेस वार्ता का बिंदुवार विवरण
मीडिया के सवाल और जवाब
- एक मीडियाकर्मी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि वे पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं, पार्टी अध्यक्ष सवाल का जवाब देंगे.
- चुनावी विमर्श का स्तर गिरने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने इसकी शुरुआत नहीं की. भ्रष्टाचार की बात करना हमारा दायित्व है.
- सरकार गठन के सवाल पर शाह ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. 2014 में हमारे पास 2.5 करोड़ कार्यकर्ता थे, अभी हमारे पास 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं.
- अब वो जमाना नहीं रहा कि दिल्ली में दो नेता तय करेंगे और सरकार बनेगी. अब जनता खुद सरकार बनाने का फैसला करती है.
- हम कभी भी बैकफुट पर नहीं गए, जनता के बीच जाकर हर सवाल का जवाब दिया. हमारे पक्ष में मजबूत हुआ है माहौल.
- ममता बनर्जी और बंगाल में हुई हिंसा के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. ममता जी के पास क्या जवाब है? अमित शाह ने कहा कि सवाल ममता बनर्जी से किया जाना चाहिए.
- प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर एक सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उनसे जवाब मांगा गया है, पार्टी के संविधान के मुताबिक बीजेपी की अनुशासनात्मक समिति कार्रवाई करेगी. प्रज्ञा को 10 दिनों का समय दिया गया है.
- गांधी-गोडसे पर अन्य बीजेपी नेताओं के बयान पर शाह ने कहा कि पार्टी ने सभी लोगों को नोटिस दिया है, कार्रवाई की जाएगी. उनके विचार पार्टी के नहीं हैं.
- शाह ने कहा कि गांधी का दर्शन पूरे देश के हैं, स्वच्छता और खादी के क्षेत्र में सरकार ने काफी काम किए हैं.
- विश्वास के आधार का सवाल पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल और जनता से मिल रहे समर्थन के आधार पर उन्हें 300 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा है.
- एक अन्य सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि वोट बैंक के लिए भगवा आतंक का फर्जी केस बनाया गया. प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाना फर्जी केस के खिलाफ हमारा सत्याग्रह है.
- समझौता एक्सप्रेस केस का हवाला देते हुए शाह ने कहा कि कुछ लोगों को पकड़ा गया. बाद में भगवा आतंक का फर्जी केस बनाया गया. वोटबैंक पॉलिटिक्स के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है.
- शाह ने कहा कि इससे पूरी दुनिया में हिंदू संस्कृति बदनाम हुई है, कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए. टीआरपी के चक्कर में छोटी बातों को सुर्खियां बनाया जाता है.
- नीतियों के तहत हुआ है राफेल सौदा, कोई फेवरेटिज्म नहीं हुआ है. रक्षा मंत्री ने देश की संसद में हर सवाल का जवाब दिया है. राहुल गांधी सुनने के लिए नहीं बैठे. हर सवाल का जवाब प्रधानमंत्री ही दें ऐसा जरूरी नहीं है.
- नॉर्थ इस्ट, बंगाल समेत दक्षिण भारत में भी बेहतर स्थिति में उभरेगी बीजेपी.