दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

vinod kumar yadav railway board
रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार यादव

By

Published : May 23, 2020, 4:06 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:03 PM IST

18:03 May 23

रेलवे के आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई कि विगत एक मई से अब तक 2,570 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 32 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाया है.

श्रमिक विशेष ट्रेनें मुख्यत: राज्यों के अनुरोध पर चलाई जा रही हैं जो लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक भेजना चाहते हैं. रेलवे इन ट्रेनों को चलाने के कुल व्यय का 85 फीसद व्यय खुद वहन कर रही है शेष राशि राज्य दे रहे हैं.

कुल 2,570 ट्रेनों में से 505 रेलगाड़ियां अपने गंतव्य तक अभी नहीं पहुंची हैं शेष 2,065 रेलगाडियों ने अपनी यात्राएं पूरी कर ली हैं.

रेलवे के आंकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 1246 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां पहुंची हैं, इसके बाद बिहार में 804 और झारंखड में 124 रेलगाड़ियां पहुंची हैं. वहीं गुजरात ने 759, महाराष्ट्र ने 483 और पंजाब ने 291 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से प्रवासी कामगारों को रवाना किया है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार पैदल, साइकिलों से अथवा अन्य साधनों से अपने घरों के लिए रवाना होने लगे थे.  

विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में अनेक प्रवासी कामगारों की मौत भी हुई. इसके बाद रेलवे ने एक मई से कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया.

17:16 May 23

24 घंटे चल रही हैं जरूरी सामानों की आपूर्ति

माल ढुलाई के लिए केंद्र सरकार की पहल

17:16 May 23

ट्रेनों के संचालन को सामान्य बनाने की कोशिश

ट्रेनों के संचालन को सामान्य बनाने की कोशिश

17:09 May 23

89 से अधिक मार्गों पर माल ढुलाई के लिए 3255 पार्सल ट्रेनों का संचालन

पार्सल के लिए विशेष सेवाएं शुरू की गई हैं

जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए रेलवे ने 89 से अधिक मार्गों पर ट्रेनें संचालित की हैं. 3255 पार्सल ट्रेनों के माध्यम से सामानों की ढुलाई की गई, जिसमें से 3160 ट्रेनें समय पूर्व निर्धारित समय सारणी के मुताबिक संचालित की गई हैं.

17:01 May 23

प्रतिदिन 1.2 लाख पीपीई किट बनाए जा रहे हैं

पीपीई किट का इनहाउस निर्माण

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संकट को लेकर लगभग 20 लाख दोबारा प्रयोग किए जा सकने वाले फेस मास्क का उत्पादन किया जा रहा है, जबकि 1.4 लाख लीटर सेनिटाइजर का उत्पादन हो रहा है. 

16:56 May 23

रेलवे ने जारी किया श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने का विवरण

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा का विवरण

रेल मंत्रालय ने कहा है कि गत एक मई से शुरू हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री अपने घरों तक जा रहे हैं. विवरण के मुताबिक 10 मई से 18 मई तक प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेनें चलाई गईं, जबकि 19 मई से 22 मई तक 200 से अधिक ट्रेनें संचालित की गईं.

16:05 May 23

कोरोना संकट और लॉकडाउन पर केंद्र सरकार

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने की कोशिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. हालांकि, नियमों में ढील के बाद कई ट्रेनें शुरू की गई है. रेल सेवाओं के संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि एक हजार टिकट बुकिंग काउंटर्स खुल चुके हैं. धीरे-धीरे सभी टिकट खिड़कियां खुल जाएंगी. रेलवे एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स को भी टिकट उपलब्ध कराने की इजाजत दी गई है.  

उन्होंने कहा कि जब तक सभी प्रवासी श्रमिक घर नहीं पहुंच जाते, तब तक हम स्पेशल ट्रेनें चलाते रहेंगे. 

एक जून से हर रोज 200 ट्रेनें चलेंगी.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या अब 200 से ज्यादा हो गई है.

अब तक 2600 से ज्यादा श्रमिक ट्रेनें चलाई गईं.

करीब 45 लाख लोग अब तक कर चुके हैं यात्रा.  

80 फीसदी यात्री बिहार और यूपी से. 

हर स्टेशन पर सामाजिक दूरी का पालन किया गया है.

कई ट्रेनों में महज 30% ही बुकिंग हुई है. कुछ ट्रेनों में 100% सीटें बुक हो चुकी हैं.

यात्रा की अनुमति कन्फर्म टिकट पर ही है.  

Last Updated : May 23, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details