नई दिल्ली : भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहाकार और नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर के. विजयन राघवन ने कहा है कि भारत में लगभग 30 समूह हैं, जो वैक्सीन विकसित करने के कार्य में लगे हैं. इनमें से 20 समूह बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. राघवन ने गुरुवार की शाम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित नियमित मीडिया कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
प्रो. राघवन ने बताया कि कुछ कंपनियों को इस वर्ष अक्टूबर तक इसकी प्री-क्लीनिकल स्टडीज तक पहुंचने में सफलता मिल सकती है. उन्होंने बताया कि दुनियाभर में वैक्सीन बनाने की चार प्रक्रिया है. भारत में इन चारों पद्धतियों का प्रयोग कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में किया जा रहा है.