नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 1543 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 29435 हो गई है. हालांकि रिकवरी दर बढ़कर अब 23.3 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में आए 1543 नए मामलों के साथ, देश में कुल कोविड19 के सकारात्मक मामलों की संख्या 29,435 पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 684 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा रिकवरी दर अब 23.3 प्रतिशत हो गई है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया जा रहा है, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इसे उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके प्रभाव का जानने के लिए ICMR द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन शुरू किया गया है.