नई दिल्ली : गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि पहले से गठित छह अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (IMCT) के अलावा, गृह मंत्रालय ने चार अतिरिक्त IMCTs का गठन किया है.
कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 20.57 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय - home ministry on covid19
16:03 April 24
भारत में कोरोना पर केंद्र सरकार
पुण्य सलिला ने नियमित मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन टीमों का नेतृत्व क्रमशः अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई के अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1684 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 23,077 हो गई है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 20.57 प्रतिशत हो गई है.
उन्होंने बताया कि पिछले 28 दिनों में 15 जिलों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है. अब तक देश के 80 जिलों में किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ. सुजीत सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में निरीक्षण हमारा प्राथमिक हथियार है. उन्होंने बताया कि फिलहाल लगभग 9.45 लाख लोगों का निरीक्षण किया जा रहा है.