नई दिल्ली : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को 2049 तक वर्ल्ड क्लास फोर्स बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के उद्देश्य से अब सैनिक क्या खाएंगे और कैसा खाना बनाएंगे के तरीकों में बदलाव किए जाएंगे.
राज्य के नियंत्रण वाले चीनी सैन्य मीडिया ने गुरुवार को शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के लॉजिस्टिक्स सपोर्ट डिपार्टमेंट (LSD) द्वारा जारी किए गए भोजन के आदेश के बारे में बताया, जिसके राष्ट्रपति शी अध्यक्ष हैं. उनके मार्गदर्शन पर सभी अधिकारियों और सैनिकों को लगातार सभ्य और किफायती आहार देने का निर्देश दिया गया है.
खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और बचत को बढ़ावा देने के लिए एलएसडी ने एक दीर्घकालिक तंत्र स्थापित करने के लिए प्रभावी उपायों का आदेश दिया, जो 20 लाख मजबूत पीएलए में खाद्य अपशिष्टों को पूरी तरह से रोक देगा.
भोजन में अर्थव्यवस्था और कचरे को खत्म करने के तरीकों को पीएलए की नियमित शिक्षा में शामिल किया जाना है. इसके अलावा कचरे को कम करने के अन्य उपायों में गैर-प्रधान भोजन को बढ़ावा देना, मानक भोजन को बढ़ावा देना, चीनी भोजन की बर्बादी को कम करना और लग्जरी खाना पकाने से बचना, पकी हुई सब्जियों की संख्या बढ़ाना, तली हुई सब्जियों की विविधता को कम करना शामिल है.