दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में तड़के राष्ट्रपति शासन हटा, फडणवीस ने ली CM पद की शपथ - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

महाराष्ट्र में शनिवार को तड़के राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया और इसके कुछ घंटे बाद ही भाजपा-रांकपा ने सरकार बना ली. राजभवन में आनन-फानन में आयोजित एक समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार उप मुख्यमंत्री बने.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

By

Published : Nov 23, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:32 PM IST

नई दिल्ली :महाराष्ट्र में शनिवार तड़के 5 बजकर 47 मिनट पर राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद भाजपा-राकांपा सरकार ने प्रभार संभाला.गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन समाप्त करने की घोषणा की.

इस आशय का राज-पत्र केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भोर में 5.47 बजे जारी किया.

कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित राज-पत्र के अनुसार, 'संविधान के अनुच्छेद 356 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार, मैं भारत का राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, मेरे द्वारा 12 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र राज्य के संबंध में की गई घोषणा को निरस्त करता हूं, जो 23 नवंबर 2019 से प्रभावी है.'

राष्ट्रपति शासन हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार ने महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के 18 दिन बाद भी कोई राजनीतिक हल नहीं निकल सकने की स्थिति में 12 नवम्बर को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

Last Updated : Nov 23, 2019, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details