निर्भया मामला : राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी विनय शर्मा की दया याचिका - राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी विनय शर्मा की दया याचिका
विनय शर्मा
10:41 February 01
विनय शर्मा की दया याचिका खारिज
नई दिल्ली : निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है.
बता दें कि अदालत ने शुक्रवार को दोषियों को फांसी देने के लिए जारी डेथ वारंट की तामिल पर रोक लगा दी है. दोषियों को फांसी कब दी जाएगी, अदालत ने इस बारे में कोई तारीख निर्धारित नहीं की है यानी दोषियों की फांसी अनिश्चितकाल तक लिए टाल दी है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:15 PM IST
TAGGED:
delhi gang rape case