नई दिल्ली: सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया. उन्होंने अलग-अलग युद्धों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुख भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद के कार्यकाल में ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण हुआ है. गत 25 फरवरी को पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था.