दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया - president visit war memorial

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया. स्मारक के उद्घाटन के बाद कोविंद पहली बार यहां पहुंचे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 8, 2019, 9:38 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया. उन्होंने अलग-अलग युद्धों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुख भी मौजूद रहे.

शहीदों को श्रद्धांजलि देते राष्ट्रपति कोविंद

आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद के कार्यकाल में ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण हुआ है. गत 25 फरवरी को पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था.

स्मारक में भारत द्वारा लड़े गए सभी 6 युद्धों की गाथाएं लिखी हुई हैं. इन वीर गाथाओं को चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया है.

पढ़ें- SC ने कहा- प्रमाण पत्र से पहले नहीं दे सकते PM मोदी की बायोपिक पर कोई भी आदेश

युद्ध स्मारक जवानों की वीरता का प्रतीक है. इस स्मारक में 1947 से लेकर कारगिल तक शहीद हुए जवानों का नाम लिखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details