दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

9 सितंबर से तीन यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - President 9 day visit in europe

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 यूरोपीय देशों की 9 दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. राष्ट्रपति 9 सितंबर को भारत से आइसलैंड के रवाना होंगे. राष्ट्रपति के साथ इस यात्रा पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी जा रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Sep 6, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: भारत के वैश्विक संबंधों को और मजबूत करने के लिए, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 9 सितंबर से तीन यूरोपीय देशों की यात्रा पर जाएंगे. अपनी 9 दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड, स्विटजरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा करेंगे.

राष्ट्रपति के साथ व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी इस यात्रा में शामिल होगा.

इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद 11 राज्यों का दौरा करेंगे. बता दें, पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने कुल 23 देशों का दौरा किया है और इस यात्रा के बाद कुल संख्या 26 पहुंच जाएगी.

राष्ट्रपति 9 सितंबर को आइसलैंड से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. यहां वह 11 सितंबर तक रहेंगे. इसके बाद स्विट्जरलैंड में 15 सितंबर तक रहेंगे, यात्रा के अंतिम चरण में अंतिम चरण में, वह स्लोवेनिया में रहेंगे.

3 यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामलाथ कोविंद

एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, सचिव ए गितेश शर्मा ने कहा कि तीनों देशों की भारत के साथ संबंध बनाने की इच्छा है. इन देशों में पर्यटन की बहुत संभावना है और अगर राष्ट्रपति द्वारा राज्य की यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी.

पढ़ें-भारत-मालदीव के बीच हुई संधि, आपराधिक मामलों में होगा सहयोग

सीमापार के आतंकवाद के मुद्दे पर बात करते हुए गितेश ने कहा कि तीनों ही देश सीमा पार के आतंकवाद पर भारत के प्रति सहानुभूति रखते हैं.

काले धन पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के बारे में विदेश मंत्रालय के सचिव वेस्ट ने कहा, 'स्विट्जरलैंड की इच्छा है कि वह अपने वित्त को एकजुट और साफ रखे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details