नई दिल्लीः आज पूरा देश गणेश चतुर्थी मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी .
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा, 'गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो.'
गणेश चतुर्थी पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का ट्वीट पढ़ें-250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव
वहीं प्रधानमंत्री लिखते हैं, 'सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया!'
गणेश चतुर्थी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्वीट आपको बता दें, हर वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी आज, 2 सितंबर को शुरू हो रही है. आज ही लोग भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर अगले दस दिन तक उत्सव मनाएंगे.