दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ताज का दीदार के लिए आगरा पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति - भारत की राजकीय यात्रा

राजकीय यात्रा पर भारत आए मंगोलिया के राष्ट्रपति, खाल्तमाजीन बत्तूलगा ने आगरा पहुंच कर ताज के दीदार किए. इस दौरान पर्यटकों के लिए ताजमहल को बंद कर दिया गया.

आगरा पहुंचे खाल्तमाजीन बत्तूल्गा

By

Published : Sep 21, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:59 AM IST

लखनऊ: पांच दिन की यात्रा पर भारत आए मंगोलिया के राष्ट्रपति, खाल्तमाजीन बत्तूल्गा शनिवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. वो 23 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.

हालांकि, अचानक हुई बारिश के कारण उन्हें छाता लगाकर ताज का दीदार करना पड़ा. बत्तूल्गा के ताज महल पहुंचने पर कई सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया.

आगरा पहुंचे खाल्तमाजीन बत्तूल्गा

इस दौरान पर्यटकों के लिए ताजमहल दो घंटों के लिए बंद रखा गया. ताज के दीदार करते समय त्तूल्गा ने ऐतिहासिक स्‍मारक के बारे में कई जानकारियां ली.

उन्होनें स्मारक बनने में लगे समय एवं प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों की संख्‍या की जानकारी भी ली .वो करीब एक घंटे तक ताज महल में रहे और तस्वीरें खिंचवाईं.

पढ़ें- भारत के सामने चीन को साधने की बड़ी चुनौती

बता दें कि राष्‍ट्रपति के आगमन से पूर्व ताज की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details