लखनऊ: पांच दिन की यात्रा पर भारत आए मंगोलिया के राष्ट्रपति, खाल्तमाजीन बत्तूल्गा शनिवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. वो 23 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.
हालांकि, अचानक हुई बारिश के कारण उन्हें छाता लगाकर ताज का दीदार करना पड़ा. बत्तूल्गा के ताज महल पहुंचने पर कई सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया.
इस दौरान पर्यटकों के लिए ताजमहल दो घंटों के लिए बंद रखा गया. ताज के दीदार करते समय बत्तूल्गा ने ऐतिहासिक स्मारक के बारे में कई जानकारियां ली.