दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम होगा शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी - संयुक्त संगठन समिति

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम अब शिक्षा मंत्रालय हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को अधिसूचित कर दिया है.

ministry of education
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

By

Published : Aug 18, 2020, 7:41 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने को मंजूरी दे दी. ये जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के मसौदे में मंत्रालय का नाम बदलने समेत कई अहम सिफारिशें की गई थीं. पिछले ही महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस नीति को मंजूरी दी थी.

शिक्षा मंत्रालय
बीती सोमवार रात प्रकाशित गजट अधिसूचना में कहा गया कि, राष्ट्रपति ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने को मंजूरी दे दी है. अधिसूचना के अनुसार अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्थान पर शिक्षा मंत्रालय लिखा जाएगा.

पढ़ें: राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग

मानव संसाधन विकास मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय का नाम 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर दिया गया था. इसके अगले साल एनईपी लाई गई थी और उसे 1992 में संशोधित किया गया था. पीवी नरसिम्हा राव, राजीव गांधी मंत्रिमंडल में पहले मानव संसाधन विकास मंत्री बने थे.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
नरेंद्र मोदी सरकार ने इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन की अगुवाई में एक समिति को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने का जिम्मा सौंपा था. समिति ने पहला प्रस्ताव मंत्रालय का नाम फिर बदलने का रखा था. साल 2018 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष और 'कॉन्फ्रेंस ऑन एकेडमिक लीडरशिप ऑन एजुकेशन फॉर रिसर्जेंस' की संयुक्त संगठन समिति के भी अध्यक्ष राम बहादुर राय ने ये विचार रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details