दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - राष्ट्रपति कोविंद ने किया युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण

पूरा देश आज कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में कश्मीर के बादामी बाग छावनी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 26, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 3:24 PM IST

श्रीनगर:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. अधिकारियों ने बताया की राष्ट्रपति ने कश्मीर के बादामी बाग छावनी में सेना के 15 कोर मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.

गौरतलब है कि कारगिल में हासिल की गई जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. लगभग दो महीने तक चली इस लड़ाई में 500 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए थे.

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद को द्रास सेक्टर के युद्ध स्मारक पर आयोजित में समारोह में भाग लेना था. हालांकि, खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके.

सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'राष्ट्रपति कोविंद ने युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.'

1999 की गर्मियों में द्रास सेक्टर में कारगिल की लड़ाई लड़ी गई थी. पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों ने भारतीय सेना के कई मोर्चों पर कब्जा कर लिया था.

सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई की थी. करीब दो महीने तक चले घमासान के बाद जवानों ने बत्रा टॉप और टाइगर हिल फतह की थी.

लगभग 30 हजार जवानों ने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन कर के युद्ध जीता था. लिया था. इस जंग में 1200 से ज्यादा जवान घायल भी हुए थे.

कारगिल युद्ध के समय अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे.

Last Updated : Jul 26, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details