दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद ने मुंबई में लता मंगेशकर से की मुलाकात - लता मंगेशकर का ट्वीट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गायिका लता मंगेशकर से मुलाकात की. जानें मुलाकात के बाद क्या बोले कोविंद.......

राष्ट्रपति कोविंद और लता मंगेशकर (सौ. @rashtrapatibhvn)

By

Published : Aug 18, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:48 AM IST

मुंबई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मशहूर गायिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर से रविवार को दक्षिण मुंबई में उनके घर में मुलाकात की और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं.

कोविंद राज भवन में भूमिगत 'बंकर म्यूजियम' का उद्घाटन करने शहर में आए हुए थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट (@rashtrapatibhvn)

उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'लता मंगेशकर जी से मुंबई में उनके आवास पर मिलकर प्रसन्न हूं. उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं. भारत का गौरव लता जी ने अपने भावपूर्ण मधुर संगीत से हमारी जिंदगियों में मिठास भर दी. वह अपनी सादगी और इनायत से हमें प्रेरित करती रही हैं.'

फोटो सौ. (@mangeshkarlata)

पढ़ें: मोदी जी जुमलेबाजी का, कब बंद करेंगे धंधा : कांग्रेस

इसके जवाब में 89 वर्षीय गायिका ने ट्वीट किया, 'नमस्कार, हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी जब आत्मीयता से आए और मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की तो मैंने काफी सम्मानित महसूस किया. मैं आभारी हूं. सर, आपने हमें गौरवान्वित किया.'

लता मंगेशकर का ट्वीट (सौ. @mangeshkarlata)

साथ ही उन्होंने लिखा, 'आज राष्ट्रपति जी से वार्तालाप के दौरान ये मालूम हुआ के उनका प्रिय गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' है. तो ये गीत आज मैं उनके लिए यहां साझा करती हूं.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details