हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हैदराबाद में श्री राम चंद्र मिशन के नए ग्लोबल मुख्यालय कान्हा शांति वन का उद्घाटन किया है. इस दौरान राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर में दायाजी गाइड ऑफ हार्टफुलनेस की उपस्थिति में 40 हजार चिकित्सकों को संबोधित किया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि आज मैं श्रीराम चंद्र मिशन के संस्थापक लाल जी गुरु की 75वीं जयंती पर आकर खुश हूं.
शांति वनम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति. अपने संबोधन में राष्ट्रपति कोंविद ने कहा कि मुझे याद है कि चारी जी ने मिशन की शुरुआत की थी तो उस समय यहां मेडिटेशन करने वाले मात्र 40 लोग थे और आज मिलयन हैं. उन्होंने कहा कि यह विश्वस्तर का मेडिटेशन सेंटर है.
रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमें ज्ञात हैं कि दुनिया के एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस मेडिटेशन सेंटर का दौरा किया है. यह मिशन धार्मिक ताकत के दुनिया के 150 देशों में फैला हुआ है.