दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAB, 2019 को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी, कानून बनने पर जानें प्रतिक्रियाएं - नागरिकता विधेयक कानून बना

नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद विधेयक कानून बन गया है. कानून बनने के बाद लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
राष्ट्रपति कोविंद

By

Published : Dec 13, 2019, 7:02 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 4:23 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद विधेयक कानून बन गया है.राष्ट्रपति कोविंद के बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद नागरिकता कानून, 1955 में संबंधित संशोधन हो गया है.

इस कानून के अनुसार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. इन समुदायों के ऐसे लोगों के लिए 31 दिसंबर, 2014 की कट ऑफ डेट तय की गई है.

नागरिकता कानून- 1955 में संशोधन के बाद बदलाव

यानि, जिन लोगों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना पड़ा है, और उन्होंने भारत में शरण ली है, उन्हें गैरकानूनी प्रवासी नहीं माना जाएगा.

इन लोगों को नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी. इस अधिनियम में केंद्र सरकार ने कुछ अहम संशोधन किए हैं.

अब तीन पड़ोसी इस्लामी देशों- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत की शरण में आए गैर-मुस्लिम धर्मावलंबियों को आसानी से नागरिकता मिल सकेगी.

भाजपा नेता ने जताई खुशी
कैब को लेकर भाजपा नेता कृष्णा सागर राव ने कैब को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, नागरिकता संशोधन बिल अब कानून बन चुका है. हम आशावादी हैं कि लोगों को अब उनका अधिकार मिल सकेगा. साथ ही जो लंबे समय से यहां रह रहे हैं वे भी भारत की नागरिकता हासिल कर सकेंगे.

भारत का राजपत्र Part 3

हम एक बार फिर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं.

संजय राउत

10 दिसंबर को लोकसभा से मिली मंजूरी
दिन भर की लंबी बहस के बाद सोमवार रात लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास कर दिया गया था. कुल 311 सांसदों ने बिल के समर्थन दिया, जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट पड़े.

भारत का राजपत्र Part 1

राज्यसभा से पास हुआ नागरिकता बिल
लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा ने बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया. सदन ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने के विपक्ष के प्रस्ताव और संशोधनों को खारिज कर दिया. विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया.

जानें क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक

शाह ने किया पीएम का आभार व्यक्त
शाह ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन विधेयक को वास्तविकता बनाने के लिए आभार प्रकट करता हूं, जो भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए उन अल्पसंख्यकों के लिए दरवाजे खोलने की अनुमति देगा जो धार्मिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं. मैं विधेयक को समर्थन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं.'

कैब को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता ने जताई खुशी

भारतीय नागरिकता का प्रावधान
अब नागरिकता कानून, 1955 के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जा सकेगी.

Last Updated : Dec 13, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details