दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी समेत राहुल-ममता ने दी बधाई - president on IDA

president on womans day
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Mar 8, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 12:27 PM IST

12:25 March 08

राहुल गांधी ने महिलाओं के और सफल होने की कामना की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को महिला दिवस के मौके पर भारतीय महिलओं के और सफल होने की कामना की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने महात्मा गांधी के इस कथन को भी ट्विटर पर पोस्ट किया,'अगर सशक्त होने का अभिप्राय नैतिक शक्ति से है तो निर्विवाद रूप से महिलाएं पुरुषों की तुलना में श्रेष्ठ हैं.'

राहुल गांधी ने कहा,' भारत की सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं. कामना करता हूं कि आप और सफल हों.' उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली भारतीय महिलाओं की तस्वीरों के कोलाज को भी पोस्ट किया जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर क्रिकेटर मिताली राज शामिल हैं.

12:25 March 08

महिलाएं समाज का स्तंभ हैं: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं को समाज का स्तंभ बताते हुए रविवार को कहा कि उनकी सरकार उनके कल्याण और सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है. बनर्जी ने अपनी सरकार की 'कन्याश्री' और 'रूपाश्री' जैसी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए पूरी दुनिया की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने ट्वीट किया, 'महिलाएं हमारे समाज का स्तंभ हैं. वे हमारा गौरव हैं. मैं पूरी दुनिया की सभी माताओं और बहनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 की शुभकामनाएं देती हूं.' बनर्जी ने कहा, 'कन्याश्री से लेकर रूपाश्री तक, बंगाल की हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है.'

10:07 March 08

प्रधानमंत्री ने दी महिला दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई! हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं. जैसा की मैनें कुछ दिन पहले कहा था, मैं सोशल मीडिया छोड़ रहा हूं. आज के दिन सात महिलाएं अपने जीवन की यात्राएं साझा करेंगी और मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से आपसे बातचीत करेंगी.'

09:33 March 08

महिला दिवस पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट

नई दिल्ली : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से महिलाओं को बधाई दी. राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने लोगों से महिलाओं की सुरक्षा और सम्‍मान सुनिश्चित करने के संकल्‍प को दोहराने की बात कही.

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह दिवस, समाज, देश एवं विश्‍व के निर्माण में महिलाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका तथा अथक प्रयासों के लिए, उनके प्रति सम्‍मान प्रदर्शित करने का अवसर है.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आइए, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हम सब महिलाओं की सुरक्षा और सम्‍मान सुनिश्चित करने का संकल्‍प दुहराएं, जिससे कि वे अपनी इच्‍छानुसार, अपनी आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में निर्बाध रूप से आगे बढ़ती रहें.'

Last Updated : Mar 8, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details