दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में 'ऐट होम' की मेजबानी की - राष्ट्रपति निलयम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साल में कम से कम एक बार हैदराबाद स्थित 'राष्ट्रपति निलयम' में रुकते हैं और वहां से आधिकारिक कार्य करते हैं. इसी परंपरा के तहत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति निलयम में ऐट होम की मेजबानी की. इस कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव, उनके मंत्रालय के सहकर्मी और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं. जानें विस्तार से...

president hosts at home at rashtrapati nilayam in hyderbad
राष्ट्रपति निलयम में 'ऐट होम' की मेजबानी की

By

Published : Dec 28, 2019, 8:10 AM IST

हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दक्षिण भारत के अपने दौरे में राष्ट्रपति निलयम में ऐट होम की मेजबानी की.

राज भवन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव, उनके मंत्रालय के सहकर्मी और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया

शिमला स्थित 'द रिट्रीट बिल्डिंग' और हैदराबाद का 'राष्ट्रपति निलयम' देश में भारत के राष्ट्रपति की एकीकृत भूमिका के प्रतीक हैं.

उत्तर और दक्षिण में ये दोनों स्थान देश की एकता और विविध संस्कृतियों की एकता का प्रतीक हैं.

राष्ट्रपति निलयम में 'ऐट होम' की मेजबानी की

शहर के बोलारम में स्थित राष्ट्रपति निलयम भवन को भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हैदराबाद के निजाम से लेकर राष्ट्रपति सचिवालय को सौंप दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद परंपरागत दक्षिण प्रवास के लिए हैदराबाद पहुंचे

1860 में निर्मित इस इमारत का कुल क्षेत्रफल 90 एकड़ है. इस एकमंजिला इमारत में 11 कमरे हैं.

भारत के राष्ट्रपति साल में कम से कम एक बार राष्ट्रपति निलयम में रुकते हैं और वहां से आधिकारिक कार्य करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details