नई दिल्ली : सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में आज ही के दिन हुआ था. गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने शुभकामनाएं देते हुए गुरु गोविंद सिंह द्वारा दिए गई शिक्षा को याद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. उन्होंने इस प्रकाश पर्व पर उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह को नमन किया. साथ ही उनके व्यकतित्व पर चर्चा भी की.
गुरु गोविंद सिंह जी की 353वीं जयंती के अवसर पर पटना सिटी के गुरुद्वारे में खासी भीड़ उमड़ी है. पटना सिटी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह साहेब की जन्मस्थली है. इस प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में काफी इंतजाम किए गए. नीतीश भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सिख समुदाय के लोग यहां आए हैं.
वहीं इस अवसर परराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर गुरु गोविन्द सिंह जी को उनकी जयन्ती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होनें कहा कि उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्य, न्याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा. गुरु गोविन्द सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं.
दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनायें देते हुए उनके जीवन को सभी के लिए अनुकरणीय बताया.