दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने उनके द्वारा दी गई सिक्षा को याद किया. इस दौरान उपराष्ट्रपित ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है. वहीं राष्ट्रपति ने ट्वीट कर श्रद्धांजली दी है.

ETV BHARAT
फोटो

By

Published : Jan 2, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली : सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में आज ही के दिन हुआ था. गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने शुभकामनाएं देते हुए गुरु गोविंद सिंह द्वारा दिए गई शिक्षा को याद किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. उन्होंने इस प्रकाश पर्व पर उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह को नमन किया. साथ ही उनके व्यकतित्व पर चर्चा भी की.

पीएम मोदी ने दी गुरु गोविंद सिंह जयंती पर बधाई

गुरु गोविंद सिंह जी की 353वीं जयंती के अवसर पर पटना सिटी के गुरुद्वारे में खासी भीड़ उमड़ी है. पटना सिटी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह साहेब की जन्मस्थली है. इस प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में काफी इंतजाम किए गए. नीतीश भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सिख समुदाय के लोग यहां आए हैं.

वहीं इस अवसर परराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर गुरु गोविन्‍द सिंह जी को उनकी जयन्‍ती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होनें कहा कि उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्‍य, न्‍याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा. गुरु गोविन्‍द सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं.

राष्ट्रपति का ट्वीट

दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनायें देते हुए उनके जीवन को सभी के लिए अनुकरणीय बताया.

नायडू ने ट्वीट किया, 'आज गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर पूज्य गुरु की स्मृति को सादर नमन करता हूं तथा देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.'

उपराष्ट्रपति का ट्वीट

उन्होंने कहा, 'गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन संदेश तथा उनके कृतित्व हमारे राष्ट्रीय, सामाजिक और निजी जीवन में आज भी अनुकरणीय हैं. उनकी शिक्षा हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्ग दर्शन करे और हमें प्रेरणा दे कि हम मानवता के काम आ सकें.

पटना साहिब गुरुद्वारा

इस दौरान पटना के गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारे पर श्रद्धालिओं की भीड़ लगी हुई है. आपको बात दें कि पटना में ही गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था औऱ यह गुरु गोविंद सिंह का मुख्य गुरुद्वारा था.

पटना साहिब गुरुद्वारे पर भक्तों से बातचीत

पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड : पश्चिम बंगाल की झांकी को नहीं मिली इजाजत

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन संदेश को प्रेरणादायी बताया.

जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि सिख धर्म के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें मेरा नमन और श्रद्धांजलि.

Last Updated : Jan 2, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details