नई दिल्ली : देश में व्याप्त बेरोजगारी का मुद्दा अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. बेरोजगारी के विरोध में 9 सिंतबर को रात के 9 बजे 9 मिनट की अपील का असर देश भर में देखने को मिला और सोशल मीडिया पर भी यह टॉप ट्रेंडिंग में रहा. अब मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है और बेरोजगारी के खिलाफ अगला प्रदर्शन 17 सितंबर को युवा हल्ला बोल के आह्वान पर करने की तैयारी है.
बता दें कि 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा. युवा हल्ला बोल के नेता अनुपम ने कहा कि देश के कोने-कोने से उनके पास यह सुझाव आ रहे थे कि इस दिन को बेरोजगारी के खिलाफ जुमला दिवस के रूप में मनाया जाए.
युवा हल्ला बोल मनाएगा जुमला दिवस. मोदी जी के किसी जुमले को कागज पर लिखकर जलाएंगे
युवा हल्ला बोल ने देश भर के छात्रों और बेरोजगार युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को जुमला दिवस के रूप में मनाने की अपील की है. अनुपम ने कहा कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को करोड़ों रोजगार देने का सपना दिखाया था लेकिन, सत्ता में आने के बाद बेरोजगारी के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए.
जुमला दिवस पर बेरोजगार युवा मोदी जी के किसी जुमले को कागज पर लिखकर जलाएंगे. साथ ही कसम खाएंगे कि अपने जीवन में भी वो कभी किसी तरह की जुमलेबाजी नहीं करेंगे और न ही झांसे में आएंगे. युवाओं से अपील है कि वो कागज पर लिखे जुमले को जलाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करें.
पढ़ें-पीएम मोदी ने मत्स्यपालन क्षेत्र के लिए 20,050 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ किया