चित्तूर :आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुपति स्विम्स कोविड अस्पताल में निर्माणाधीन स्लैब गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य कोविड मरीज घायल हुए हैं.
स्विम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के शीर्ष तल पर निर्माण चल रहा था. रविवार की रात निर्माणाधीन स्लैब गिर गया. वहां ड्यूटी पर मौजूद अटेंडेंट राधिका इसकी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
कोविड अस्पताल में स्लैब गिरने से गर्भवती महिला की मौत कोरोना महामारी के कारण छह महीने की गर्भवती राधिका स्वेच्छा से ड्यूटी पर आती थीं और अपने कर्तव्यों का पालन करती थीं. इस तरह की दुर्घटना में राधिका की मौत से परिवार और सहकर्मियों को गहरा सदमा लगा है.
वहीं, घटना की सूचना पर संयुक्त कलेक्टर वीरब्रह्मण और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भानु प्रकाश रेड्डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.