दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आवागमन की सुविधा का अब भी अभाव, अस्पताल ले जाते वक्त दिया बच्चे को जन्म

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में एक गर्भवती महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया. पढ़ें क्या है पूरा मामला......

ओडिशा के नुआपाड़ा में महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म.

By

Published : Jul 2, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 12:34 PM IST

नुआपाड़ा: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली. यहां एक छोटे से गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण एक गर्भवती महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

ओडिशा के नुआपाड़ा में महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म.

दरअसल, समदापाड़ा गांव एक पहाड़ी क्षेत्र है, जहां यातायात के साधन नहीं पहुंच पाते. इसलिये महिला को खटिया पर रख कर चार किलोमीटर दूर अस्तपताल ले जाया जा रहा था. लेकिन महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिशु को जन्म दे दिया.

पढ़ें: MUMBAI RAIN LIVE: राहत के आसार नहीं, समुद्र में हाईटाइड की आशंका

जानकारी के अनुसार, मुकेश माझी की पत्नी प्रमिला माझी को सोमवार शाम तेज प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन उसे अंधेरे में पहाड़ी रास्ते से ले जाना संभव नहीं था. इसलिये सुबह उसे खटिया पर रख अस्पताल ले जाया जा रहा था.

फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Last Updated : Jul 2, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details