दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में झूठी शान के लिए माता पिता ने की बेटी की हत्या - murdered by parents in Telangana

तेलंगाना में झूठी शान के लिए माता पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि लड़की दूसरी जाति के लड़के के साथ लिव इन में रह रही थी और गर्भवती थी.

झूठी शान के लिए बेटी की हत्या
झूठी शान के लिए बेटी की हत्या

By

Published : Jun 10, 2020, 1:30 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में झूठी शान के लिए हत्या का एक मामला सामने आया है. झूठी शान की खातिर माता पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय बेटी दिव्या की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.

दरअसल, तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में रहने वाली युवती को अपने ही इलाके के एक अन्य जाति के लड़के से प्यार हो गया और शादी से पहले गर्भवती हो गई.

बताया जा रहा है कि मृतक युवती दूसरी जाति के युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. लॉकडाउन से दो दिन पहले वह घर आई थी. जब लड़की के माता-पिता को इन बातों की जानकारी हुई तो वह नाराज हो गए. इस घटना से क्षुब्ध होकर लड़की के माता-पिता ने उसे गर्भपात करने के लिए मजबूर किया लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि वह उससे शादी कर लेगी.

आरोप है कि गुस्साए माता-पिता ने तकिये से उसका गला घोंट दिया. परिजनों ने हृदय गति रुकने के कारण इसे नेचुरल डेथ बताने की कोशिश की.

पढ़ें-दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत

पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अन्य दो बेटियों के भविष्य के लिए चिंतित थे. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details