हैदराबाद : तेलंगाना में झूठी शान के लिए हत्या का एक मामला सामने आया है. झूठी शान की खातिर माता पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय बेटी दिव्या की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.
दरअसल, तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में रहने वाली युवती को अपने ही इलाके के एक अन्य जाति के लड़के से प्यार हो गया और शादी से पहले गर्भवती हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक युवती दूसरी जाति के युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. लॉकडाउन से दो दिन पहले वह घर आई थी. जब लड़की के माता-पिता को इन बातों की जानकारी हुई तो वह नाराज हो गए. इस घटना से क्षुब्ध होकर लड़की के माता-पिता ने उसे गर्भपात करने के लिए मजबूर किया लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि वह उससे शादी कर लेगी.