तिरुवनंतपुरम (केरल) : वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से केरल लौटने वालों को अब प्री-फ्लाइट कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा करते हुए कहा कि विदेश से केरल राज्य लौट रहे सभी लोगों के लिए प्री फ्लाइट कोविड 19 परीक्षण अनिवार्य होगा.
उन्होंने कहा कि यह नियम वंदे भारत मिशन और विभिन्न संगठनों द्वारा चार्टर्ड उड़ानों के तहत आने वाले सभी यात्रियों पर लागू किया जाएगा.
विजयन ने कहा कि वंदे भारत मिशन की शुरुआत से ही हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते रहे हैं कि प्रवासियों को कोरोना जांच के बाद ही केरल वापस लाया जाएं. यदि यात्रियों के लिए पीसीआर परीक्षण करना मुश्किल है, तो वह एंटीबॉडी परीक्षण कराएं. ट्रूनेट परीक्षण (Truenat Test) सस्ता है और तेजी से परिणाम देता है, जो यात्रियों के लिए सही है.