मुंबई :शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के घर-दफ्तर समेत 10 अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते मंगलवार को रेड डाली थी. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी हुई है. छापेमारी के बाद ईडी ने प्रताप सरनाइक के परिवार को समन भेजा था, जिसके बाद आज उन्हें 12 बजे तक प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचना था, इस बीच आज (बुधवार) प्रताप सरनाईक के बेटे विहांग सरनाइक ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा समय मांगा है.
बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक और उनके बेटे विहांग की पूछताछ का आज दूसरा दिन है. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से प्रताप सरनाइक और उनके बेटे को समन भेजा गया था, जिसके मुताबिक उन्हें 12 बजे तक ईडी के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन प्रताप सरनाइक को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही विहांग की पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते किसी और दिन इस पूरे मामले में पूछताछ की जाए ऐसी दर्खास्त विहांग ने ईडी के अधिकारियों से की थी. अब इस पूरे मामले में उनकी दर्खास्त पर ईडी के अधिकारी क्या प्रतिक्रिया देते हैं ये कहना मुश्किल है.
पढ़ें: एनआईए ने पीडीपी के युवा अध्यक्ष वाहिद पारा को गिरफ्तार किया