श्रीनगर: लोगों से संपर्क करने के कार्यक्रम के तहत कई केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर लोगों को संबोधित किया. एक अन्य मंत्री ने कहा कि केंद्र इस नव सृजित केंद्रशासित प्रदेश में व्यापार,पर्यटन और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कठुआ जिले में एक कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, 'केंद्र जम्मू कश्मीर में तकनीक, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयत्न कर रहा है'
रोजगार प्रदान करने और क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक हैसियत बेहतर करने के लिए मंत्री ने पश्मीना शॉल क्लस्टर के गठन की घोषणा की जिससे 260 परिवारों को लाभ होगा.
वहीं कठुआ के बरनोटी और हीरानगर प्रखंडों में अलग अलग जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल प्रबंधन कमेटी बनाने की जरूरत है जो कि प्रभावी तरीके से जल के प्रबंधन, वितरण में मदद करेगी.