नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि वह अब TMC की अध्यक्ष नहीं रही हैं और प्रशांत किशोर ही बंगाल में सरकार चला रहे हैं. इसे लेकर रॉय ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए, मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल में सरकार ममता बनर्जी नहीं, बल्कि प्रशांत किशोर चला रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी पागल हो गई हैं.... वह कोई पार्टी की अध्यक्ष नहीं हैं, बल्कि प्रशांत किशोर पार्टी अध्यक्ष हैं.'
बता दें, बुधवार को पूर्व महापौर एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक सोवन चटर्जी ई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. वह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इससे तृणमूल को एक बड़ा झटका लगा है. चटर्जी सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. तृणमूल उन्हें फिर से सक्रिय राजनीति में लाने का प्रयास कर रही थी.
चटर्जी के साथ, तृणमूल नेता बैसाखी बनर्जी भी भाजपा में शामिल हो गईं.
बता दें कि हाल फिलहाल में चटर्जी ने दिल्ली के कई दौरे किए. पिछले कई महीनों से चटर्जी लो प्रोफाइल में चल रहे थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की गतिविधियों से अपने को दूर रखा हुआ था. पिछले साल नवंबर में चटर्जी को कोलकाता का मेयर पद छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कहा गया.