नई दिल्ली : राजनीतिक रणनीतिकार और जदयू के नेता प्रशांत किशोर तथा आम आदमी पार्टी के बीच नजदीकी बढ़ती जा रही है. चर्चा है कि पीके अब अरविंद केजरीवाल के लिए रणनीति बनाएंगे. अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी 'आई-पैक' ने उनसे हाथ मिला लिया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 'आई-पैक' ने हमारे साथ हाथ मिलाया है. आपका स्वागत है.'