नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता की नाजुक हालत पर चिंता व्यक्त की है. शर्मिष्ठा ने ट्वीटर पर लिखा, ठीक एक साल पहले उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और एक साल बाद अब वह गंभीर रूप से बीमार हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया है. 'पिछले साल 8 अगस्त मेरे लिए सबसे खुशी का दिन था, क्योंकि मेरे पिता को भारत रत्न मिला. ठीक एक साल बाद, 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. ईश्वर उनके लिए सबसे अच्छा काम करे.'
मुझे दोनों खुशियों को स्वीकार करने की शक्ति दे. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज सुबह ट्वीट किया, 'मैं समान भाव से जीवन के दुखों को स्वीकार करती हूं. मैं उनकी चिंताओं के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देती हूं.'
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. मुखर्जी की सेहत के बारे में सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य नाजुक बना हुआ है. इस समय उनकी हालत स्थिर है और वह वेंटिलेटर पर हैं.'