कोलकाता :भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. उनसे जुड़ी कई बचपन की यादें पश्चिम बंगाल के बीरभूम की धरती पर आज भी ताजा है. वह बीरभूम के मिराती के सुदूर गांव में पले बढ़ें. इस धरती पर उनकी यादें संजोए उनके स्कूल में एक संग्रहालय का निर्माण किया गया है. जहां उनकी बचपन से जुड़ी हर चीज वहां मौजूद हैं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1946 से 1951 तक किरनहर के शिवचंद्र हाई स्कूल में पढ़ाई की थी. इस स्कूल में उनकी कई यादें अब भी संजोकर रखी गई हैं. जहां प्रणब दा ने स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं इस स्कूल में उनके वित्ती मंत्री से लेकर राष्ट्रपति बनने तक की सारी यादें संजोई हुई हैं.