नई दिल्ली: सोमवार को होने वाली 17 वीं लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इसके बाद वीरेंद्र संसद में नव निर्वाचित सांसदो को शपथ दिलाएंगे.
इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें एक जुट होकर देश के निर्माण के लिए काम करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जनादेश के अनुसार, सत्ता पक्ष और विपक्ष देश के लिए भूमिका निभाते हैं. पीएम ने हमें राष्ट्र के लिए मिलकर काम करने के लिए मार्गदर्शन किया है. हम सभी उसी को हासिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
उनके अलावा भाजपा नेता थावर चंद गहलोत ने संसद सत्र शुरू होने से पहले सत्ताधारी और विपक्ष दोनों से आग्रह किया है कि सत्र को दौरान सभी पार्टियां समस्याओं का समाधान बातचीत के माध्यम से निकालने की कोशिश करें.
बता दें कि सत्र से पहले पीएम मोदा ने सर्वदलीय बैठक कर सरकार ने कांग्रेस के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा और प्रेस की आजादी जैसे विषय उठाये. मोदी ने सभी