नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्म भूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है.
पूर्व सीएम बादल ने लौटाया पद्म विभूषण, ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाने की घोषणा की - प्रकाश सिंह बादल
13:28 December 03
कृषि कानूनों के विरोध में लौटाया सम्मान
प्रकाश सिंह बादल के यह सम्मान लौटाने को लेकर उनके पुत्र और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने किसानों के लिए पूरे जीवन संघर्ष किया. उन्होंने सरकार को एक मजबूत संदेश भेजने के लिए अपना पुरस्कार लौटा दिया. किसानों को इन कानूनों की आवश्यकता नहीं है, क्या इसलिए भारत सरकार उन्हें किसानों के जरिये मजबूर कर रही है?
गौरतलब है कि इससे पहले प्रकाश बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ लिया था.
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. लाखों किसान दिल्ली की सीमा पर आकर जमा हो गए हैं और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.