नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जारी 'खेती का खून' नाम के बुकलेट पर भी सवाल खड़े किए.
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी द्वारा जारी बुकलेट- 'खेती का खून' पर कड़ी आपत्ति जताई है. केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने सवाल उठाए हुए कहा कि लगता है कांग्रेस को खून शब्द से बहुत प्यार है.
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बुकलेट में राहुल गांधी ने 'खेती का खून' जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, लेकिन विभाजन के समय जो लाखों लोग मरे क्या वह खून का खेल नहीं था ?
भारतीय जनता पार्टी ने यह भी याद दिलाया कि 1984 में दिल्ली में 3000 सिखों को जिंदा जलाया गया तो क्या वह खून का खेल नहीं था.
बकौल जावड़ेकर, कांग्रेस की बुकलेट में लिखा गया है कि आज देश में सिर्फ 4-5 बड़े परिवार ही देश पर हावी हैं. इस पर जवाब देते हुए जावड़ेकर ने यह भी कहा कि -आज देश में किसी परिवार का राज नहीं, बल्कि 125 करोड़ जनता देश पर राज कर रही है. यह फर्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में ही आया है.
जावड़ेकर ने कांग्रेस के 50 साल के शासनकाल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने 50 साल तक सरकार चलाई और सिर्फ एक ही परिवार ने यह सरकार चलाई एक ही परिवार सत्ता में रहा जबकि भाजपा आज देश की सबसे प्रमुख पार्टी है.
यह भी पढ़ें:देश को चलाने के लिए बोलने से ज्यादा सोचने की जरूरत : राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा जी ने राहुल गांधी से सवाल क्या पूछे राहुल गांधी भाग गए अगर प्रश्नों का उत्तर नहीं पता था तो अपनी असफलता राहुल गांधी को कबूल करनी चाहिए थी.
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर यह भी सवाल उठाया कि राहुल गांधी ने चीन के सवालों पर जवाब क्यों नहीं दिया ? उन्होंने पूछा, चीन को जमीन वापस किसने की थी ? किसके शासनकाल में अक्साई चीन, चीन के कब्जे में चला गया था ?
उन्होंने राजीव गांधी ट्रस्ट पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी इस बात का जवाब क्यों नहीं देते हैं कि चीन से पैसे किसने लिए थे ? उन्होंने पूछा कि प्राइवेट ट्रस्ट के नाम पर किसके शासनकाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) में चीन को स्थाई जगह दी गई थी.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट जारी की. इस दौरान अपनी प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि पीएम अब 4-5 लोगों के हाथ में खेती का पूरा का पूरा ढांचा दे रहें हैं. इसलिए किसान बाहर खड़े हैं.