नई दिल्ली: 14वें मरुस्थलीकरण रोकथाम पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (कॉप-14) की उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक का उद्घाटन किया और उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, एवं राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे.
बैठक में जावड़ेकर ने हरित गतिविधियों (ग्रीन डीड्स) के प्रति भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस शिखर वार्ता में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह 175 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्राप्त करने के भारत के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की प्रेरक शक्ति हैं.
उन्होंने कहा कि 'कॉप-14' पर्यावरण संबंधी अति महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के लिए एक विश्व मंच के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि यूएनसीसीडी कॉप-14 में 190 से अधिक देश, 100 मंत्री और 8000 भागीदार वैश्विक स्तर पर मरुस्थलीकरण के समाधान की दिशा में काम करने के लिए एकजुट हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले की घोषणा का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि देश ने 2.1 करोड़ हेक्टेयर की तुलना में अब 2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजर भूमि को 2030 तक उपजाऊ बनाने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा, 'बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता पहले 1.3 करोड़ हेक्टेयर थी, जिसे बॉन चैलेंज के तहत निर्धारित किया गया था. हमने तब इसमें सुधार किया और इसे संशोधित कर 2.1 करोड़ हेक्टेयर पर लाए. अब आज प्रधानमंत्री ने कहा कि 2.6 करोड़ हेक्टेयर भूमि 2030 तक उपजाऊ बनाई जाएगी.'