दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता पीसी बेहरा बीजेपी में शामिल, ओडिशा में रह चुके हैं MLA - salepur

ओडिशा में एक और नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होने वाले प्रकाश चंद्र बेहरा कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.

प्रकाश चंद्र बेहरा

By

Published : Mar 17, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश चंद्र बेहराभारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. वे कांग्रेस की टिकट पर ओडिशा विधानसभा में निर्वाचित हुए थे.

दरअसल, पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख से पहले अलग-अलग पार्टियों के नेताओं का दल-बदलना जारी है. बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च है.

प्रकाश चंद्र बेहरा बीजेपी में शामिल हुए.

ताजा घटनाक्रम में प्रकाश चंद्र बेहराने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे पहले ओडिशा के ही बैजयंत पांडा बीजेपी में शामिल हुए थे. पांडा इससे पहले बीजू जनता दल (BJD) नेता रह चुके हैं.

बेहराको नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर ओडिशा से सांसद धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेता भी मौजूद रहे.

बेहराओडिशा के कटक जिले से निर्वाचित हो चुके हैं. कटक जिले की सालेपुर विधानसभा सीट से वे कांग्रेस विधायक रहे हैं.

Last Updated : Mar 21, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details