नई दिल्ली : देश के अलग-अलग भागों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. अब महाराष्ट्र के दलित नेता और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने सीएए को 27 मार्च तक वापस लेने की सरकार को चेतावनी दी है.
दलित नेता और वंचित बहुजन अगाड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लिया.
उन्होंने सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए कहा, 'एनआरसी को देश में लागू नहीं किया जाना चाहिए और अगर सरकार ने 27 मार्च तक सीएए को निरस्त नहीं किया, तो हम फिर से दिल्ली में मार्च करेंगे और दबाव बनाएंगे कि सरकार इसे वापस ले ले.'