दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर PM मोदी की बातें 'ब्रह्म सत्य' : प्रहलाद पटेल - Prahlad Singh Patel

दमोह से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने और इन प्रदेशों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में बनने वाली योजनाओं को साझा किया. जानें पूरा विवरण

प्रहलाद पटेल

By

Published : Aug 16, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:59 AM IST

दमोह: अनुच्छेद-370 में बदलाव के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के मोदी सरकार के फैसले पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

पर्यटन मंत्री से बातचीत और ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटेल ने कहा कि पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए वे सितंबर के महीने में लेह जायेंगे और वहां पर्यटन के विस्तार के लिए कार्य योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लेह शांति का टापू है और यहां पर सांस्कृतिक धरोहरों की प्रचुरता है, इसीलिए जो भी पर्यटक लेह आयेगा वह संतुष्ट होकर लौटेगा.

ये भी पढ़ें: प्रहलाद पटेल ने बताया- लेह-लद्दाख में कैसे बढ़ाएंगे टूरिज्म

बकौल प्रहलाद पटेल, सरकार के सामने चुनौती रहेगी कि अगर पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो, लेह में शांति पर कोई असर न पड़े और वहां की संस्कृति में भी कोई हस्तक्षेप नहीं हो.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details