दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: गौ हत्या निषेध विधेयक2020 के लिए सीएम बधाई के पात्र: प्रहलाद मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कर्नाटक विधान सभा से पारित कराए गए गौ हत्या प्रतिबंध विधेयक पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश में गांधी और बुद्ध के विचारों को समझे जाने की जरूरत है.

Modi brother congratulates BSY
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने दी राज्य सरकार को बधाई

By

Published : Dec 11, 2020, 1:47 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 2:33 PM IST

तुमकुर (कर्नाटक): राज्य की बीएस येदियुरप्पा सरकार ने बुधवार को महज 90 मिनट में कर्नाटक विधानसभा से गौ हत्या निषेध विधेयक2020 पारित कराया है. शुक्रवार को सीएम ने एक गाय की पूजा की.

गौ हत्या निषेध विधेयक2020 के पारित होने पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इस विधेयक के समय और पारित कराने के तरीकों पर भी टिप्पणी की जा रही है. ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी के भाई ने विधेयक पारित होने पर राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है.

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने दी राज्य सरकार को बधाई

पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को विधानसभा में गौ हत्या प्रतिबंध विधेयक के पारित होने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.

दरअसल, तुमकुर में वैष्णो देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने आए थे. समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रहलाद मोदी ने कहा कि हिंदू संस्कृति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है, इसे सिर्फ एक प्राणी नहीं माना जाता है

पढ़ें:कर्नाटक : वीरशैव-लिंगायत विकास निगम को मंजूरी, 500 करोड़ देगी सरकार

उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने जो कानून बनाया है यह किसी धर्म या जाति के खिलाफ या किसी को दुख देने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कानून है जो देश की संस्कृति को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि हमें देश में महावीर बुद्ध और गांधी के विचारों को समझने की जरूरत है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details