दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की प्रताड़नाओं के कारण मैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेल रही हूं : प्रज्ञा ठाकुर

छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योग करने के बाद प्रज्ञा ने वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम धमाकों के मामले में नौ साल तक जेल में बिताए दिनों को याद किया साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा नौ साल तक दी गई प्रताड़नाओं के कारण वह आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेल रही हैं.

Pragya Thakur
प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Jun 21, 2020, 9:03 PM IST

भोपाल : भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा नौ साल तक दी गई प्रताड़नाओं के कारण वह आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेल रही हैं. छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योग करने के बाद प्रज्ञा ने वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम धमाकों के मामले में नौ साल तक जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा 'कांग्रेस ने जो प्रताड़नाएं मुझे नौ वर्षों में दी थी उनके कारण मेरी कई चोटें उभरती हैं.'

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेल रही हूं

उन्होंने कहा, 'उसी दौरान मेरे सिर में जो चोटें लगीं वह उभरी हैं. तकलीफ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मेरे आंख के रैटिना से लेकर दिमाग तक सूजन हो गई थी और मवाद भर गया था. इसके कारण मेरी एक आंख से बिल्कुल दिखना बंद हो गया था, जबकि दूसरी आंख से थोड़ा-सा दिखता है.'

उन्होंने कहा, 'अब भी मेरी दाई आंख से धुंधला दिखता है और बाई आंख से बिल्कुल नहीं दिखता.'

पढ़े :खुद के गायब होने के लगे पोस्टर पर साध्वी प्रज्ञा का जवाब, कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं, कांग्रेस कर रही राजनीति

कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने प्रज्ञा के इस दावे को खारिज किया है कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें प्रताड़ित किया गया हैं.

उन्होंने कहा, 'हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. कांग्रेस उन्हें कैसे प्रताड़ित कर सकती है जब मध्य प्रदेश में 15 वर्षों और केंद्र में छह वर्षों से भाजपा सरकार है? इन आरोपों का मकसद भ्रम पैदा करना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details