नई दिल्लीःपटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा पर्चा दाखिल करने के दौरान पहुंचे योगगुरू बाबा रामदेव रामदेव साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में सामने आए. उन्होंने साध्वी को राष्ट्रवादी करार देते हुए कहा कि साध्वी को महज एक संदेह के आधार पर जेल में रखा गया, और ऐसे प्रताड़ित किया गया जैसे वे कोई आतंकवादी हों.
इस बीच अपने भाषण के दौरान योगगुरू ने पीएम की जमकर तारीफ भी की. पत्रकारों से हुई अपनी चर्चा के दौरान पीएम की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा, "प्रधानमंत्री का एजेंडा केवल देश है. प्रधानमंत्री का एजेंडा भारत को महाशक्ति बनाने का है, जिसके लिए वह रोजाना 16-20 घंटे काम कर रहे हैं.'
"यह लोकसभा चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. अगले 20-25 वषों में भारत कैसा हो, इस चुनाव से तय होगा. देश में सामाजिक, आर्थिक बदलाव यह चुनाव तय करेगा.'
चौकीदार को लेकर विपक्षियों ने बहुत टिप्पणियां की जिन पर रामदेव ने कहा कि चौकीदार 'प्योर' है और उसका प्रधानमंत्री बनना 'श्योर' है. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नाम की आंधी थी, इस चुनाव में सुनामी चल रही है.