दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साध्वी प्रज्ञा आतंकवादी नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी महिला हैं : रामदेव - begusarai

रामदेव ने भाजपा की जमकर तारीफ करते हुए साध्वी प्रज्ञा का भी समर्थन किया. उन्होंने साध्वी को राष्ट्रवादी कहते हुए उनके पक्ष में बहुत कुछ कहा.

साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 28, 2019, 11:56 AM IST

नई दिल्लीःपटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा पर्चा दाखिल करने के दौरान पहुंचे योगगुरू बाबा रामदेव रामदेव साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में सामने आए. उन्होंने साध्वी को राष्ट्रवादी करार देते हुए कहा कि साध्वी को महज एक संदेह के आधार पर जेल में रखा गया, और ऐसे प्रताड़ित किया गया जैसे वे कोई आतंकवादी हों.

इस बीच अपने भाषण के दौरान योगगुरू ने पीएम की जमकर तारीफ भी की. पत्रकारों से हुई अपनी चर्चा के दौरान पीएम की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा, "प्रधानमंत्री का एजेंडा केवल देश है. प्रधानमंत्री का एजेंडा भारत को महाशक्ति बनाने का है, जिसके लिए वह रोजाना 16-20 घंटे काम कर रहे हैं.'

साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में बात करते बाबा रामदेव

"यह लोकसभा चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. अगले 20-25 वषों में भारत कैसा हो, इस चुनाव से तय होगा. देश में सामाजिक, आर्थिक बदलाव यह चुनाव तय करेगा.'

चौकीदार को लेकर विपक्षियों ने बहुत टिप्पणियां की जिन पर रामदेव ने कहा कि चौकीदार 'प्योर' है और उसका प्रधानमंत्री बनना 'श्योर' है. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नाम की आंधी थी, इस चुनाव में सुनामी चल रही है.

पढ़ेंः कांग्रेस बोली, क्या शहीद का अपमान करने वाली साध्वी को सजा देगी BJP

नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे रामदेव से जब साध्वी प्रज्ञा के संबंध में प्रश्न पूछा गया तो इसपर उन्होंने कहा, "यह गुनाह की पराकाष्ठा थी. आपने सिर्फ संदेह के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया और नौ सालों तक उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी. वह संन्यासिनी कैंसर से प्रभावित हो गईं. वह आतंकवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी महिला हैं.'

जब योगगुरू से कन्हैया कुमार पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं भी कन्हैया के वंशज से आता हूं, परंतु वह वृंदावन वाले हैं. अब यहां कहां का कन्हैया आया है, नहीं मालूम."

बता दें, कन्हैया कुमार बेगूसराय से वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details